- Mohd Zubair Qadri
ककराला में बिजली का तार टूटने से 2 की मौत:बांस पर लाइन बांध गए थे लाइनमैन

यूपी बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रविवार दोपहर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से ककराला के वार्ड नंबर 22 निवासी 60 वर्षीय कैशर अली और 55 वर्षीय शाकिर अली की मौत हो गई।
कैसर अली, शाकिर अली और अपने सात वर्षीय नाती आहिल के साथ बाइक पर अमरूद का बाग देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गुठला के हार में हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से कैशर अली व शाकिर अली की जान चली गई जबकि आहिल बाइक से दूर जा गिरा। वह गंभीर रूप से झुलस गया।
बताया जा रहा है कि पोल में हाईटेंशन क्लिप के स्थान पर एक लकड़ी से बांध रखी थी। लकड़ी काफी गल गई थी, जिससे लकड़ी टूट गई और एक तार नीचे आ गिरा। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। परिवार वालों ने लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
SHO संजीव शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। परिजन तहरीर लिखाकर लाने की बात कह रहे हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।