top of page

डीएम, एसएसपी ने नालों की सफाई का किया निरीक्षण बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ठेकेदार को निर्देश


बदायूं। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए डीएम के निर्देश पर नालों की सफाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जा रही है। डीएम स्वयं भी इसकी प्रतिदिन माॅनीट्रिंग कर रहे हैं और मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी कर रहें हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने लोटनपुरा, गोपीचैक स्थित नाला सफाई एवं पुलिया निर्माण का भी निरीक्षण किया। डीएम ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि बरसात को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर निर्माण एवं सफाई कार्य पूर्ण कराएं।


नाले से निकली गंदगी को साथ-साथ उठवाते रहें, जिससे गंदगी इकट्ठी न होने पाए। निर्माण कार्य की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण कराएं। बरसात आ चुकी है, कहीं जल भराव न होने पाए। जिन दुकानदारों ने नाले-नालियाँ पाट ली हैं, वह हटवा लें, अवैध अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मजदूरों को मास्क बांटते हुए कहा कि आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, काम खत्म करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह धोकर साफ करें। मास्क या रुमाल से मुंह को ढकें। यदि कोई भूखा हो तो प्रशासन को इसकी जानकारी अवश्य दें, जिला प्रशासन उसके लिए भोजन भेजेगा। प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी एवं कोतवाल ओमकार सिंह भी मौजूद रहे।

bottom of page