top of page
  • Mohd Zubair Qadri

खानकाहे कादरिया में अकीदत से मनाई गई हुज़ूर गौस-ए-पाक की ग्यारहवीं शरीफ


बदायूं। साहिबे सज्जादा गद्दी नशीन क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती में सोमवार को बाद नमाज़ असर खानकाहे मदरसा आलिया कादरिया में पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस-ए-पाक की ग्यारहवीं शरीफ अकीदत और खुलूस के साथ मनाई गई।


जिसमे कलाम पेश कर फातिहाख्वानी के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर अकीदतमंदों को गौस-ए-पाक के गिलाफ चादर की ज़्यारत कराई गई जो की बगदाद लेकर जाया जाएगा। ख़लीफ़ए ताजदारे अहले सुन्नत अब्दुल कय्यूम साहब समेत खानकाह से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे अकीदतमंदों के लिए लंगर ए आम का भी एहतिमाम किया गया जो देर शाम तक चला।


मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी की रिपोर्ट



bottom of page