
बदायूं। जिले में खानकाह आलिया कादरिया जानिब से बिना भेदवहाव के जरूरत मंद लोगो को खाने वा राशन का बड़े पैमाने पर इंतजाम किया जा रहा है और घर घर पहुचायां जा रहा है लॉकडाउन के बीच रोज़ कमाने वाले मजदूरों समेत उन परिवारों में भी समस्याएं आने लगी हैं जो यहां मेहनत मजदूरी करके रोजाना पैसा कमाते हैं और अपने परिवार का पेट भरते हैं। ऐसे में मदद को खानकाह आलिया कादरिया ने कदम आगे बढ़ाए हैं, जिसके तहत बुधवार को भी कई जगहों पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है और पिछले कई दिन से भी किया जा रहा है। मज़दूर पेश लोगो को राशन की व्य्वस्था हज़रत सलेमुल क़ादरी की तरफ से की गई है और पैगाम दिया है यह आलमे इंसानियत के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। पूरे देश पर संकट की घड़ी है जिसका मुकाबला हम सबको मिलकर करना होगा। लोग अपने घरों पर रहें और दूसरों का सहयोग करें। जरूरतमंदों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। खानकाह आलिया कादरिया बदायूं की जानिब से जरूरत मंद लोगो को खाने का इंतजाम किया गया है I ज़िले में अगर किसी को भी खाने की या राशन कि जरूरत हो तो बो बिना झिजक इन नंबरों पर कॉल करे 9358563720,9897503199,9897573400,9012092200,7535874308,9358587026,7302947592 यह नंबर आपके लिए है आप इन नंबरो पर कॉल करे आपके पास खाने का सामान आएगा I आप कॉल करके अपना पता बातये और अगर आपको जरूरत नही है, तो आप ये देखे की कही आपके आस पास लोगो को खाने या राशन कि जरुरत तो नहीं है, अगर जरूरत है तो आप हमारे पास कॉल करके हमे बताये की कितने लोग है, उनको उसी हिसाब से सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा आपका नाम गुम रखा जाएगा आप लोगो से अपील है कि लॉकडाउन की वजह से कोई गरीब भूखा ना रहेI