- Mohd Zubair Qadri
खानकाह ए क़ादरिया के प्रवक्ता तसनीम कादरी का निधन जिलेभर में दौड़ी शोक की लहर

यूपी बदायूं। मदरसा आलिया क़ादरिया के प्रवक्ता प्रिंसिपल जनाब तसनीम हसन कादरी साहब का कुछ देर पहले इंतकाल की खबर मिली है। रात उनके बेटे ने अपनी सोशल आईडी पर यह सब को सूचना दी थी की उनके वालिद की तबियत ख़राब है आप लोग दुआ करे लेकिन शनिवार सुवह होते ही जानकारी मिली के उनका निधन हो गया है। खानकाह से ताल्लुक़ रखने वाले और मदरसा आलिया क़ादरिया में पढ़ने वाले बच्चों समेत सोशल मिडिया पर लोगों ने अफसोस जाहिर किया है।
साथ ही उनकी मग्फिरत की दुआ भी की है।अल्लाह पाक अपने हबीब के सदके में मरहूम कि मगफिरत फरमाए और घर वालों को सब्रे जमील अता फरमाए।