- Mohd Zubair Qadri
बदमाशों के हौसले बुलंद, असलहा के दम पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों का माल पार

बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के नजदीक रविवार रात व्यापारी चाचा-भतीजे के घर में लाखों की डकैती हो गई। छत पर चढ़े आठ-दस बदमाश लोहे के जाल का ताला तोड़कर घर में घुस गए और परिवार वालों को असलहों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद चार लाख की नकदी समेत लाखों का सामान लूटकर ले गए।
सागर ताल दरगाह कॉलोनी निवासी मोहम्मद अरकान पुत्र मोहम्मद हसीब ट्रैक्टर पार्ट्स की सप्लाई करता है। उसके चाचा चुन्ने मियां की खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के पीछे ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान है। दोनों चाचा-भतीजे का परिवार एक ही घर में रहता है लेकिन घर में बीच में एक दीवार लगी है। बताते हैं कि रविवार रात परिवार वाले घर में सो रहे थे। रात एक से दो बजे के बीच करीब आठ दस बदमाश अरकान के घर पर चढ़कर बीच में लगे जाल का ताला तोड़कर घर में घुस आए। एक कमरे में अरकान और दूसरे कमरे में उसकी मां निषाद, बहन शब्बो और बुशरा सो रही थीं। पहले बदमाशों ने असलहे के बल पर अरकान और उसकी मां व बहन को बंधक बनाया, फिर घर में लूटपाट शुरू कर दी।
पूरे परिवार को बनाया था बंधक
मूल रूप से थाना कुंवरगांव क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी हाजी मोहम्मद हसनैन वर्तमान में दरगाह कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। हसनैन के मुताबिक रविवार रात तकरीबन 1:30 बजे आंगन में पड़े जाल के रास्ते आधा दर्जन बदमाश घर में दाखिल हो गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने पूरे परिवार को असलहा के बल पर बंधक बना लिया। जबकि इसके बाद वहां लूटपाट शुरू कर दी गई। गैंग घर पर रखे सोने-चांदी के जेवरात के अलावा तकरीबन साढ़े चार लाख कैश लूट कर भाग गए।
सोमवार सुबह इसकी सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह और खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित शर्मा पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। परिवार वालों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि खेड़ा नवादा सागर ताल कॉलोनी में घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने खंगाले कैमरे, सर्विलांस सेल भी जुटी
पुलिस ने सोमवार सुबह से ही आसपास इलाके के घरों समेत शोरूम आदि में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भी मामले की जानकारी पर पीड़ित के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया। यह भी आश्वासन दिया कि वह इस घटनाक्रम को खुलवाने में पूरी पैरवी करेंगे। ताकि इलाके में ऐसी घटना दोबारा न होने पाए।