top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कोटेदारों ने घेरा पूर्ति कार्यालय, ठेकेदारों के विरुद्ध प्रदर्शन, संगठन ने ज्ञापन दिया


यूपी बदायूं। राशन की दुकान पर जब राशन समय से पहुंचेगा तो गरीबों के घर तक राशन समय से पहुंचेगा। इसके लिये संचालित की गयी सरकार की सिंगल स्टेज डोर-स्टेप डिलीवरी प्रणाली को ठेकेदारों मजाक बना दिया है। ठेकेदारों को या तो कोटेदार अलग से भाडा दें या फिर राशन खुद आधे रास्ते से उठाकर लायें। इस बात पर कोटेदार और ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा है। अब इस पर संगठन ने ज्ञापन दिया है।


मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर राशन वितरण यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल साहू व हेमंत गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष के नेतृत्व में कोटेदारों ने खाद्य पूर्ति कार्यलय का घेराव किया। यहां सभी ने ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। यहां पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दी है। बताया कि सोमवार को ठेकेदार से डोर टू डोर खाद्यान्न की सप्लाई न करने को लेकर राशन डीलर लामबंद हुये हैं। कोटेदारों ने सप्लाई इंस्पेक्टर को बताया इस महीने ठेकेदार न तो समय पर खाद्यान्न पहुंचा पाया और न ही सीधे दुकानों तक सप्लाई पहुंची। इसके चलते कोटेदारों में खासी नाराजगी भी रही। कोटेदारों का आरोप है कि ठेकेदार नगर के एक धर्मकांटे पर बुलाकर उन्हें माल ले जाने को कहता है।

bottom of page