top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार दिल्ली में मजूदरी करने लगा, कोर्ट में तारीख पड़ी तो बदायूं आया


बदायूं। कोतवाली पुलिस के हाथ शातिर बदमाश लगा। जिले में वारदात की घटनाओं को अंजाम देने के बाद दिल्ली में मजूदरी करने लगा। कोर्ट में तारीख पड़ी तो बदायूं आया। वकील को देने को रुपये नहीं थे साथ एक के बाद एक दो बाइक चुरा लीं। बेचने की कोशिश करता उससे पहले बीती रात पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद कर लीं।


पुलिस के मुताबिक उसहैत थाना क्षेत्र के हरैंडी गांव निवासी कदीर पत्रु शकील दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बदायूं न्यायालय में एक मामले की तारीख पेशी को वह दो अक्टूबर को आया। वकील को देने को रुपये नहीं होने पर उसने हरप्रसाद मंदिर व पनबड़िया इलाके से एक के बाद एक दो बाइकों को चुराया और शनि मंदिर के पीछे खड़ा कर दिया। बीती रात जफा की कोठी के समीप पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उसे बीती रात पकड़ा। पूछताछ में बताया उसके ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उनमें से एक मामले में तारीख थी। तारीख करने आया था। वकील को देने के लिये फीस नहीं थी, इसलिये उसने बाइक चुरायी। इन्हें बेचकर मिलने वाले रुपयों से वकील की फीस भरता और वापस दिल्ली लौट जाता।


सदर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की दो बाइक एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।


bottom of page