- Mohd Zubair Qadri
प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, भाजपा ने प्रदेश में विकास से एक नया आयाम दिया

यूपी बदायूं। एक दिवसीय कार्यक्रम में आये जिले के प्रभारी व पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से उन्नति कर रहा है। सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्नति के पांच रास्ते हैं। पहला स्तर शिक्षा, दूसरा स्वास्थ्य, तीसरा ऊर्जा, चौथा यातायात का साधन सड़क परिवहन और पांचवां रोजगार, किसी भी देश प्रदेश के विकास के लिए यह पांच साधन है। इन पांचों संसाधनों का एक-एक व्यक्ति तक सीधा लाभ पहुंचा है। इन विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश के अंदर विकास कार्यों से एक नया आयाम दिया है।
रविवार को शहर के बदायूं क्लब में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी कार्यक्रम का जिला प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने डीएम दीपा रंजन, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उपकरणों एवं उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद लाभार्थियों को योजना का लाभ वितरण किया इसके बाद कलक्ट्रेट में प्रेसवार्ता की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि साढ़े चार वर्ष की योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन ऐसा मिला है। प्रदेश विकास के रास्ते पर आ गया है। चाहे एक्सप्रेस-वे हों या फिर डिफ्रेंस कोरीडोर जैसे बड़े कार्य होंगे। रोजगार का लाभ सीधा मिला है, शिक्षा पर इतना बेहतर काम हुआ है। पिछली सरकारों में नकल कराकर सड़क छाप लोगों को नौकरी देते थे लेकिन इस भाजपा सरकार ने शिक्षा के स्तर में जो सुधार किया है वह आज तक नहीं हो पाया। चिकित्सा को मजबूत करने के लिये मेडिकल कालेज खोले गये और अस्पतलों के संसाधनों को मजबूत किया है। कहा कि कोरोना जैसी आपदा का हिम्मत के साथ मुकाबला किया।
डीएम दीपा रंजन ने योजनाओं की जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।
यह मौजूद रहे
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, चेयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, एडीएम वित्त नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी प्रवीन चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह, डीडी कृषि रामवीर कटारा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, सीवीओ डॉ. अरुण कुमार जादौन, एसडीएम सदर लाल बहादुर, राणा प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, नेकपाल कश्यप सहित मौजूद थे।

जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने उ०प्र० सरकार के 4 वर्ष 6 माह पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की।