top of page
  • Nationbuzz News Editor

लॉकडाउन बढ़ने के बाद कलक्ट्रेट में लगी लाइन, समस्याओं को लेकर मांग रहे पास


बदायूं। लॉकडाउन बढ़ने की घोषणा के बाद लोगों के अंदर जो सब्र था, वह टूट रहा है और लोग समस्या के निस्तारण को निकल पड़े। सबसे ज्यादा लोग पास बनवाने को लाइन में लगे दिखाई दिए, कोई बीमारी को दिखाने के लिए, तो कोई दूसरे जिला एवं राज्य से परिवार के लोगों को वापस लाने को पास बनवाने के लिए लाइन में दिखा। कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर से लेकर एडीएम वित्त के कार्यालय के बाहर तक कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया है। यह नजारा दोपहर में तब दिखाई दिया जब तक प्रधानमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके थे। इसके बाद एक-दो लोग नहीं दर्जनों लोग पास बनवाने के लिए डीएम कार्यालय के बाहर खड़े रहे। लोग पास की जल्दबाजी में सामाजिक दूरी तक भूल गए, एक ही साथ लाइन में खड़े रहे। यहां बैठे होमागर्ड भी एक-दो बार मना किया इसके बाद वह भी शांत हो गया। वहीं महिला-पुरुषों की लंबी लाइन लगी रही, लोग पास बनवाने के लिए दिन भर अड़े रहे हैं। जिले के लोग पास बनवाने के लिए आईजीआरएस पर शिकायत कर रहे हैं और फिर दस्तावेज लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां शिकायत के आधार पर दस्तावेज चेक करने के बाद पास जारी हो रहे हैं।

bottom of page