- Mohd Zubair Qadri
जिले में थमा निकाय चुनाव का प्रचार, 11 मई को मतदान- 13 को आएंगे नतीजे

यूपी बदायूं। 11 मई को प्रदेश के 38 जिलों में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया। जहां एक ओर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं, वहीं चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है। निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिग्रहण किए गए वाहन निर्धारित स्थल पर मंगाकर खड़े किए जा रहे हैं। कल ये वाहन पोलिंग पार्टियां लेकर मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगे। निकाय चुनाव के मतदान में सिर्फ कल का दिन शेष बचा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों के लिए अंतिम रूप दे दिया है, जो भी तैयारियां रह गई है उन पर युद्धस्तर से कार्य कर पूरा किया जा रहा है।
पोलिंग पार्टी लाने एवं ले जाने को एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।अधिग्रहण किए गए वाहन सात मई से ही निर्धारित स्थल पर खड़े कराए जा रहे हैं। आज भी सुबह से अधिग्रहण किए गए वाहन मंगायें जा रहे हैं और उनकी एंट्री की जा रही है। हल्के वाहन इस्लामिया कालेज के ग्राउंड में खड़े कराए गए हैं, वहीं पुलिस फोर्स के लिए एवं मजिस्ट्रेट टके लिए हल्के वाहन पुलिस परेड ग्राउंड में खड़े कराए हैं।
इसके साथ ही बसें मंडी परिसर में खड़ी कराई जा रही हैं। बदायूं के अलावा अन्य निकाय में संबंधित निर्धारित स्थल पर वाहन पहुंच रहे हैं और वहीं से कल पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना होंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि चुनाव से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां कल निर्धारित स्थल से रवाना होंगी।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कराएं : निर्वाचन आयुक्त
दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग कराएं।