top of page
  • Nationbuzz News Editor

17 मई तक देशभर में लाॅकडाउन, घर में ही रहना ही मात्र बचाव, हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण


बदायूं। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 17 मई तक का लाॅकडाउन लागू किया गया है। इसी के चलते जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने भारी पुलिसबल के साथ शनिवार को शहर में लाॅकडाउन एवं हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घरों से झांक रहें लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इसके आंकड़े दुनिया सहित देश भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए इसे अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी लोग घर में रहकर ही लाॅकडाउन का पालन करें। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई डोर-टू-डोर की जा रही है। इसलिए किसी को भी घर से निकलने की आवश्यकता नहीं है। यह बहुत ही खतरनांक जानलेवा वायरस है। यह किसी को भी हो सकता है। इसलिए इसे बिलकुल भी हल्के में न लें। आपकी जागरुकता एवं सजगता ही आपके और आपके अपनों के प्राण बचा सकती है। सामाजिक दूरी का निरंतर पालन करें। मुंह को मास्क या रुमाल व अंगौछा से ढकें। बात करते समय उचित दूरी बनाए रखें तथापूर्ण रूप से लाॅकडाउन एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए गए निर्देशों का पालन करें। ---- जनपद की सीमा में प्रवेश न होने पाए कोई कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है। जनपद की सीमा में किन वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश हो रहा है, इस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बदायूँ-बरेली की सीमा पहुँच कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। शनिवार को डीएम एवं एसएसपी ने पहुँचकर जनपद की बदायूँ-बरेली सीमा पर लगे सुरक्षा कर्मियों से मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना पास के वाहनों को जनपद की सीमा में किसी भी दशा में प्रवेश न होने दिया जाए और न ही ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश करने दिया जाए, जिनके पास जनपद में प्रवेश की अनुमति न हो। पूरी तरह से संतुष्टि उपरान्त ही प्रवेश दिया जाए। यह भी नज़र रखी जाए कि जिन वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है, उनमें वही वस्तुएं हैं, जिनके लिए उसे पास जारी किया गया है, कहीं वाहन किन्ही अन्य वस्तुओं को तो नहीं लाया जा रहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वाहन पास पर जारी किए गए क्षेत्र के अनुसार ही भ्रमण कर रहा है या कहीं सीमा से अधिक दूरी से भ्रमण नहीं कर रहा है। संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों को किसी भी दशा में जनपद में प्रवेश न करने दिया जाए। अप-डाउन न करें चिकित्सक, मुख्यालय पर रहकर ही दें स्वास्थ्य सेवाएं-जनपद सीमा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बदायूँ से बरेली की ओर जा रही महिला चिकित्सक की गाड़ी को रोक कर उसके जाने का कारण पूछा तो बताया कि वह बरेली की रहने वाली है, जिला पुरुष चिकित्सालय में चिकित्सक है, घर जा रही है। डीएम ने महिला चिकित्सक की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कल से पूरी तैयारी के साथ आएं। कोई भी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी अप-डाउन नहीं करेगा एवं मुख्यालय पर रहकर ही स्वास्थ्य सेवाआंे को अंजाम देेंगे। उन्होंने सीमा पर लगे सुरक्षा कर्मियो को निर्देश दिए कि अप-डाउन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीमा से बाहर न जाने दिया जाए। मनमानी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाए। ---- बेरोजगारों को मनरेगा से मिला रोजगार जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मनरेगा के अन्तर्गत विकास खण्ड जगत के ग्राम खुनक में तालाब खुदाई एवं सालारपुर के ग्राम मलिकपुर बिचैला में 22 बीघा में सुरक्षा खाई के निर्माण का जायजा लिया। बाद में खाई में पेड़ भी लगाए जाएंगे। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा है बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। इसी के चलते मनरेगा के अन्तर्गत कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे मजदूरों को काम मिलना शुरू हो गया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क, सैनिटाइज़र एवं कोल्डडिंªक वितरित की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मजदूर आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का प्रयोग ज़रूर करें।

bottom of page