
बदायूं। करोना संक्रमण को रोकने के लिए शासनस्तर से शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया गया था। बाजार समेत रोडवेज बसें भी बंद कर दी गईं। लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रशासन ने पूरी तरह पाबंदी लगा दी। केवल कोरोना योद्धा व पुलिस-प्रशासनिक अमले के अलावा किसी को भी सड़कों पर नहीं आने दिया गया। जो लोग इस अवधि में बेवजह सड़कों पर निकले, उनसे जुर्माना वसूला गया। केवल मेडिकल स्टोर खोलने की ही अनुमति प्रशासन ने दी थी।
जबकि तीसरे दिन सोमवार सुबह हालात सामान्य हो गए। पाबंदियों के बीच बाजार खुला तो सड़कों पर रौनक लौट आई। सुबह के वक्त लोग जरूरत का सामान खरीदने बाजार पहुंचे, जबकि दोपहर को आसपास देहात इलाके के लोग भी शहर में खरीदारी को पहुंचने लगे। नतीजतन बाजार में भीड़भाड़ का माहौल कायम हो गया। हालांकि बना मॉस्क के निकलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना डालने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा।