top of page
  • Mohd Zubair Qadri

लोक अदालत का शुभारंभ किया निपट रहे वर्षों पुराने मुकदमें, जनपद न्यायधीश


यूपी बदायूं। न्यायालय में वर्षों पुराने पड़े वादों का निस्तारण किया जा रहा है। इसके लिये बड़ा माध्यम लोक अदालत बनी है। लोक अदालत में अपने-अपने वादों का निस्तारण कराने के लिये सैकड़ों की संख्या में वादकारी पहुंचे हैं और अपने-अपने मामलों का निस्तारण करा रहे हैं। न्याय विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ वादकारियों के वादों को निस्तारण करने में लगा है। जिला जज ने लोक अदालत का शुभारंभ किया है।


शनिवार को जिले में लोक अदालत लगी है। जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत आयोजित की गई है, जिला जज जफीर अहमद ने अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ लोक अदालत का साढ़े दस बजे शुभारंभ किया। इसके बाद न्यायिक अधिकारियों द्वारा वादकारियों के वादों का निस्तारण शुरू किया गया। यहां वादकारियों की भीड़ जुटी हुई है लोग अपने-अपने मुकदमा का निस्तारण करा रहे हैं।


इस राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, श्रम अधिनियम, विद्युत अधिनियम, नगर पालिका अधिनियम, राजस्व वाद, स्टाम्प वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों, वैवाहिक वादों, भरण-पोषण वादों, चकबंदी वादों, एनआई एक्ट से संबधित वादों, मोटर वाहन एक्ट वादों, उपभोक्ता फोरम आदि अन्य प्रकार के वादों को पारस्परिक समझौते के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। बैंक लोन एवं दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबधित एवं अन्य विभागों से संबधित प्री-लिटिगेशन विवादों का निस्तारण भी अधिकाधिक संख्या में किया जा रहा है।


bottom of page