- Mohd Zubair Qadri
लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए निदेशक ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

बदायूं। रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को विकास भवन सभागार में गोवंश मे लम्पी वायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यां की सघन अनुश्रवण तथा मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अरुण कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
निदेशक डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सीडीओ के निर्देशन में सीवीओ व उनकी द्वारा लम्पी वायरस की रोकथाम के जो कार्य जनपद में किए गए हैं, वह वाकई बहुत सरानीय हैं। हम प्रतिदिन विभिन्न जनपद में जाकर वहां इस बीमारी रोकथाम एवं संक्रमित पशुओं के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं। इसका निरन्तर जायजा ले रहे हैं। मेरे देखने में आया है कि जनपद की स्थिति काफी हद तक अच्छी है। उन्होंने निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए जो भी केस निकले उसे पूरी तरह से हाईलाइट करें, जिससे कि उसकी बेहतर मॉनिट्रिंग की जा सके। टीकाकरण सुबह जल्दी या शाम को विशेषता के तौर पर करें। संक्रमित गौवंशों को आइसोलेड किया जा जाए।
लंपी वायरस एक संक्रामक रोग है, जिससे पशुओं के शरीर पर गांठे हो जाती हैं। इसके साथ ही इस रोग के लक्षणों में पशुओं में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलना आदि शामिल हैं। सर्विलेंस करते हुए समस्त गोवंश को आईडेंटिफाई कर ऐपी सेंटर बनाकर विधिवत कार्यवाही की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी संक्रमित गोवंश दिखाई देता है उसको संरक्षित कराकर पशुपालन विभाग से टीकाकरण की कार्यवाही कराई जाए। पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी संक्रमित गोवंश छुपाया ना जाए उसको विधिवत कार्यवाही करते हुए रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए।
सीडीओ ने कहा कि लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण कराया गया हैं एवं शेष बचे पशुओं का भी निरन्तर टीकाकरण किया जा रहा है। इसको सामाजिक कार्य मानकर पूरी शिद्दत से किया जा रहा है। यह पूरे प्रदेश व देश की समस्या है, सभी के सहयोग से इसका निराकरण बहुत ही जल्द किया जा सकेगा। हर गांव के लोगों के साथ मिलकर एक योजना तैयार की है। पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संबंधित गांव के जागरूक लोगों को उस में जोड़ा है ताकि लंपी वायरस से जुड़ी जानकारी जुटाई जा सके। जिले में लंपी स्किन संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं, इसको देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। इस काम को प्राथमिकता के साथ किया रहा है, साथ ही पशुपालकों को भी संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है कि छोटे भी लक्षण नजर आए तो वह तुरंत डॉक्टर को दिखा कर बचाव के उपचार कराएं। जनपद को अब तक 190000 वैक्सीन प्राप्त हो चुके है जिनमें से 137000 वैक्सीन लगाई जा चुकी है जनपद में 19 ऐप्पी सेंटर जिसमें 42940 गोवंश में से 36401 गोवंश पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है स साथ ही जनपद के नगर पालिका/ नगर पंचायत में 5 किलोमीटर की परिधि में टीकाकरण का कार्य काफी योजनाबद्ध तरीके से कराया जा रहा है 5 किलोमीटर की परिधि में मौजूद 299 गांव में उपलब्ध 42124 गोवंश में से 31815 गोवंश को टीकाकरण किया जा चुका है। नगर पालिका सहसवान बिसौली बदायूं एवं नगर पंचायत इस्लामनगर ,वजीरगंज, कछला पूर्ण रूप से संतृप्त हो चुकी है।