
बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन यथावत जारी है इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लड़ाई लड़ रहे प्रशासन व शासन के साथ जनपदीय कार्यालय (अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ) अनुदानित मदरसा शमशुल उलूम घन्टाघर बदायूं। मदरसा आलिया कादिरिया मौलवी टोला एव मदरसा मिनी आईटीआई मदरसा दरसगाह इस्लामी सोथा के अधिकारी /कर्मचारियों/ शिक्षकों /अनुदेशको /शिक्षकोत्तर कर्मचारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से नोवेल कोरोना (कोविड 19) वायरस संघर्ष में एक दिवस का वेतन कुल धनराशि रु0 41,000 (अंकन इक्तालीस हजार) का डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक रूहेल आज़म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये जाने हेतु प्रबन्धक सैंट्रल बैंक आफ इंडिया बदायूं को सौंपा गया है।