top of page

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बदायूं में मदरसों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए 41 हजार रुपए


बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन यथावत जारी है इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लड़ाई लड़ रहे प्रशासन व शासन के साथ जनपदीय कार्यालय (अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ) अनुदानित मदरसा शमशुल उलूम घन्टाघर बदायूं। मदरसा आलिया कादिरिया मौलवी टोला एव मदरसा मिनी आईटीआई मदरसा दरसगाह इस्लामी सोथा के अधिकारी /कर्मचारियों/ शिक्षकों /अनुदेशको /शिक्षकोत्तर कर्मचारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से नोवेल कोरोना (कोविड 19) वायरस संघर्ष में एक दिवस का वेतन कुल धनराशि रु0 41,000 (अंकन इक्तालीस हजार) का डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक रूहेल आज़म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये जाने हेतु प्रबन्धक सैंट्रल बैंक आफ इंडिया बदायूं को सौंपा गया है।

bottom of page