top of page
  • Mohd Zubair Qadri

संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि


यूपी बदायूं। जिले में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि दी और उन्हें दलितों, गरीबों व पिछड़ों का मसीहा बताया। आज भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की पुण्यतिथि है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर पर अंबेडकर पार्क में समाजसेवी सरवर क़द्रो ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है. 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श लाखों लोगों को प्रेरणा और ताकत देते रहते हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर का जन्‍म 14 अप्रैल, 1891 को मध्‍य प्रदेश के महू में हुआ था, हालांकि उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था. उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और मां का नाम भीमाबाई था। डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर को डायबिटीज की बीमारी थी. अपनी आख‍िरी किताब 'द बुद्ध एंड हिज़ धम्‍म' को पूरा करने के तीन दिन बाद 6 दिसंबर, 1956 को दिल्‍ली में उनका निधन हो गया।

bottom of page