- Mohd Zubair Qadri
डीएम ने एंबेड मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यूपी बदायूं। मंगलवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय के साथ कलेक्ट्रेट से एंबेड मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग समन्वय से कार्यरत संस्था फैमिली हेल्थ इंडिया सहयोगी संस्था गोदरेज के संयुक्त तत्वाधान से संचालित एंबेड परियोजना द्वारा बदायूं जिले में मलेरिया एवं डेंगू के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ का संचालन दिनांक 14 मार्च से 24 मार्च तक किया जा रहा है।
यह रथ जिले के 200 अति ग्रसित मलेरिया डेंगू प्रभावित गांव में जाकर स्थानीय ग्रामवासियों को मलेरिया एवं डेंगू के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना क जिला समन्वयक साक्षी पवार प्रोग्राम, एसोसिएट अर्चना यादव एवं बी.सी.सी.एफ. उपस्थित रहे।