top of page
  • Mohd Zubair Qadri

घटपुरी में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, हादसा-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी


बदायूं। जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चर्चा है कि महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। हालांकि परिजन कुछ भी खुलकर बोलने राजी नहीं है। हादसा बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर हुआ।


पति का दिल्ली में चल रहा था इलाज

थाना बिनावर क्षेत्र के मौसमपुर गांव में रहने वाले कमरुल हसन काफी वक्त से बीमार है। उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी है और दिल्ली में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि बीमारी का इलाज कराते-कराते कमरुल की पत्नी निशा मानसिक तौर पर काफी बीमार हो गई। अक्सर वह किसी न किसी से विवाद भी करती थी। जबकि मंगलवार रात वह घर से चुपचाप चली आईं।


ट्रैक पर मिला शव

परिवार के लोगों के मुताबिक निशा का शव देर रात मलगांव व घटपुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। इधर तलाश में निकले परिवार के लोगों को महिला का शव मिलने की सूचना मिली तो ये लोग भी मौके पर जा पहुंचे। साथ ही शव की शिनाख्त कर ली। जबकि दूसरे दिन पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेजा है। महिला के साथ हादसा हुआ था आत्महत्या है, जिसको लेकर परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।

bottom of page