
बदायूं। जिले में लॉकडाउन होने के बाद दूसरे जिलों में कमाने गए लोगों का पलायन का दौर चल रहा है। सभी मजदूर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। बिसौली कोतवाली इलाके के गांव लक्षीमपुर में महाराष्ट्रीय और देहली गुजरात से सैकड़ों लोग पहुंचे हैं। जिनमें से करीब 80 प्रतिशत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गलियों में घूम-घूमकर ऐसे लोगों से चेकअप कराने की अपील की है। उधर ग्राम प्रधान ने भी ग्रामीणों से लॉकडाउन के चलते घरों में रहने को कहा। बुधवार को एसडीएम, सीओ ने सीएचसी आसफपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विशेष कैंप लगाया। इस कैंप में बाहर से आ रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।