top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कई लोग अपना दल एस में हुए शामिल, नीला केसरिया परचम लहराने का लिया संकल्प


यूपी बदायूं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस को पटेल चौक पर लगी सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा भाव से पार्टी द्वारा मनाया गया माल्यार्पण के उपरान्त सदस्यता अभियान चलाया गया,और कईयों को जिम्मेदारियां सौंपी गई,जिसमे योगेश पटेल वरिष्ट जिलाउपाध्यक्ष,राहुल त्रिवेदी वरिष्ट महासचिव,शिवेन्द्र पटेल उपाध्यक्ष,एड रघुवीर सिंह उपाध्यक्ष,धीरपाल पाल उपाध्यक्ष,गगन पटेल जिलामहासचिव,चक्रेश कुर्मी जिलामहासचिव,डॉक्टर पंकज राठौर जिलामहासचिव, सतीश चंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह जिला सचिव,प्रशांत पटेल जिला सचिव, देशपाल सोलंकी जिलासचिव,सतीश सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य,ब्रह्मप्रकाश जिला।


कार्यकारिणी सदस्य, ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह जिला महासचिव युवा मंच, मुदित पटेल जिला सचिव छात्र मंच का दायित्व मिला, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक बूथ 10 यूथ के फार्मूला पर कार्य करने के निर्देश दिए, और कहां हम सब लोगों को जनता के बीच जाकर बहन अनुप्रिया पटेल जी द्वारा जो लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही है उसको पहुंचाने का काम करें जनता अनुप्रिया पटेल जी की तरफ आंखें गड़ाए बड़ी उत्सुकता से बैठी है कि वह दिन कब आए जब हम कब प्लेट पर कसकर मोहर लगाएं।

bottom of page