
बदायूं। देश में फ़ैली कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनक़रीब आने वाले पवित्र माह ए रमज़ान को लेकर काज़ी ए जिला की ओर से साहबज़ादे हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी ने अपील की है। घरों में ही अदा करे तरावीह नमाज़ सावधानी का रखे ख्याल अल्लाह इस बबा को हमारे देश व दुनिया से जल्द खत्म करे एक जगह लोगों के जमा होने से बीमारी बढ़ने के ख़तरात है इस लिए लोग सावधानी बरते।
हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी ने कहा अपने आसपास सफाई का खास ख्याल रखे आपस में दूरी बनाये रखे अपने घरों में ही रहे एक जगह जमा न हो मास्क दस्ताने पहनकर ही इमरजेंसी में घर से बाहर निकले और खासतौर पर सावधानी रखे ताकि इस बबा से जल्द छुटकारा मिल सके।