- Mohd Zubair Qadri
किसानों के समर्थन में मौलाना डा यासीन उस्मानी ने भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

बदायूं यूपी। आज दिनांक 14 दिसंबर 2020 समाजवादी पार्टी के आवाहन पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष पूर्व मंत्री मौलाना डा यासीन उस्मानी अपने आवास पर नजरबंद कर दिए गए थे, इसके बाबजूद उन्होने अपने आवास पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी बदायूँ द्वारा किसानों की
मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपा ये ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट और सी ओ सिटी ने प्राप्त किया ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनो को किसान विरोधी बताया गया और इन कानूनो को वापस लेने की पुरजोर मांग की गई है इस अवसर पर डा यासीन उस्मानी साहब के साथ साहिबे आलम खान, अली अल्वी, अक्षय दीप यादव,,दलवीर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,गोविंद यादव,तौसीफ खान,ज़ीशान,अशफाक,ठेकेदार इबाद रहमान,सलीम असगर, मोहम्मद अली फर्शोरी,अनस अफताब एडवोकेट, अमान अख्तर,पप्पू सैफी एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।