top of page

मृतक पत्रकार वशीर अहमद के परिजनों की मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कि मदद सौंपा 50000 का चेक


यूपी बदायूं। शहर में दिनांक 22 जुलाई 2020 को नौजवान जुझारू ईमानदार बशीर अहमद पुत्र जहीर अहमद की कुछ भ्रष्ट और आपने स्वार्थ के लिए लालची लोगों के उकसावे पर सुसाइड करने से मृत्यु हो गई थी बशीर अहमद पत्रकारिता से जुड़े हुए थे बशीर अहमद एक गरीब और कमजोर परिवार से थे परिवार की जिम्मेदारी भी बहुत हद तक उन्हीं के कंधों पर थी मौत की घटना के बाद पूर्व मंत्री इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी साहब ने बशीर अहमद के घर जाकर दुख प्रकट किया था और उनके परिवार बालों का गम बांटा था इसी के साथ परिवार की कमजोर हालत को देखते हुए आर्थिक मदद का वादा किया था।


आज दिनांक 7 अक्टूबर को उसी क्रम में बोर्ड के नेशनल चेयरमैन डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने बशीर अहमद के घर मोहल्ला कबूल पुरा पहुंच कर बशीर अहमद के माता-पिता जहीर अहमद अंसारी और नसीम बेगम के नाम 50000 हजार का चेक उनको सौंपा यह 50000 हजार का चेक उनके माता-पिता को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की ओर से सहायता राशि के तौर पर दिया गया इस अवसर पर बोर्ड के पदाधिकारी सलीम अजगर, उबैदुर्रहमान , गुड्डू गाजी ,फरहत अली ,गौहर खान के अलावा अक्षय यादव गोविंद यादव आदि मौजूद रहे।

bottom of page