
यूपी बदायूं। जिले में लगभग एक माह पूर्व ग्राम खुनक तहसील बदायूँ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी,असगर अली अन्सारी अपने परिवार के साथ दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे,उनकी पत्नी,दो लड़कियों व धेवता की मुरादाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी ग्राम खुनक पहुंचकर असगर अली के परिवार जनों भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ0 उस्मानी ने इस्लामिक ईंटलेक्चुयल बोर्ड की तरफ से उनके परिजनों को चालीस हजार का चैक दिया।
इस मौके पर मो0 मियाँ,इलयाज़ खाँ,स्वाले चौधरी,नावेद गाज़ी,अब्बास गाज़ी,इरफान गद्दी,अख्तर अंसारी आदि लोग साथ रहे।