top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में मीडियाकर्मी को पीटा, दरोगा-सिपाहियों पर FIR: दातागंज कोतवाली में हुई घटना


यूपी बदायूं। बेलगाम पुलिसकर्मियों ने शनिवार को एक मीडियाकर्मी को कोतवाली में जमकर पीटा, जबकि इसके बाद उसे हवालात में डाल दिया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो उसे रिहा किया गया। मीडियाकर्मी की तहरीर पर दातागंज कोतवाली में दरोगा समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मारपीट व बंधक बनाने की FIR दर्ज की गई है। Ssp डॉ. ओपी सिंह ने इस प्रकरण की विभागीय जांच Co दातागंज को सौंपी है।


कस्बा दातागंज निवासी ओमवीर एक दैनिक अखबार से जुड़े हुए हैं। मुकदमे के मुताबिक वह शनिवार को कोतवाली दातागंज के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान भीतर से आ रहा शोर सुनकर वह कोतवाली परिसर में पहुंचे। यहां देखा तो यतेंद्र नाम के व्यक्ति को थाने में तैनात दरोगा कृष्णपाल सिंह और दो सिपाही बेरहमी से पीट रहे थे।


वजह पूछते ही बिदकी खाकी

बकौल ओमवीर उन्होंने दरोगा से यतेंद्र को पीटने की वजह पूछी तो यतेंद्र को छोड़ दरोगा व दोनों सिपाहियों ने ओमवीर को धर दबोचा और उनके साथ मारपीट करने लगे। इससे उन्हें गुम चोट आई। वहीं बाद में इन खाकीधारियों ने उन्हें हवालात में डाल दिया।


अफसरों जागे तो चेती पुलिस

मामला कुछ देर बाद अधिकारियों तक पहुंचा तो कोतवाली पुलिस की चेतना भी जाग गई। आनन-फानन में ओमवीर को वहां से जाने दिया, हालांकि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी।


फिर लिखा गया मुकदमा

रविवार को ओमवीर की ओर से दरोगा कृष्णपाल समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ दातागंज कोतवाली में मारपीट व बंधक बनाने का मुकदमा कायम किया गया है। इस मामले की विवेचना एसआई शिवेंद्र भदौरिया को सौंपी गई है। जबकि विभागीय जांच Co दातागंज प्रेमकुमार थापा को सौंपी गई है।


bottom of page