top of page

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए चुनौती, मेडिकल स्टोर स्वामियों की होगी जांच


बदायूं। जिले में लॉकडाउन में भी मेडिकल स्टोर खुलते रहे हैं, जहां से प्रवासियों ने दवा ली व इलाज भी कराया। इसलिए एहतियातन अब मेडिकल स्टोर संचालकों की भी जांच कराई जाएगी। पहले चरण में शहर और फिर कस्बों व गांवों के मेडिकल स्टोर स्वामियों के भी सैंपल लिए जाएंगे।


शासन स्तर से अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। शुरूआत में गाइडलाइन के अनुरूप कोई लक्षण दिखने पर ही सैंपल लिए जा रहे थे, लेकिन विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के आगमन पर आश्रय स्थलों पर भी लोगों की सैंपलिग शुरू हो गई थी। अब जगह-जगह कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। रिपोर्ट आने के पहले उनके निजी चिकित्सकों से उपचार कराने और मेडिकल स्टोरों से दवा खरीदने की बात भी सामने आ रही है। चूंकि मेडिकल स्टोर अनवरत खुल रहे हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर स्वामियों की भी जांच शुरू कराई है। इसके बाद डॉक्टरों और क्लीनिक स्टाफ की सैंपलिग भी कराई जा सकती है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर मरीज दवा लेने पहुंचते हैं। कई संक्रमितों के उपचार कराने और मेडिकल स्टोरों से दवा लेने की जानकारी मिली है। इसलिए मेडिकल स्टोर स्वामियों की सैंपलिग कराई जा रही है। कोशिश यही कही जा रही है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच करा दी जाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

bottom of page