top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शाह सकलैन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी निशुल्क दवाएं


यूपी बदायूं। हजरत शाह सकलैन एकेडमी यूनिट ऑफ इंडिया की जानिब से रविवार को शहर के मीरा सराय शेखूपुर रोड स्थित हज़रत शाह सकलैन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जरूरत मंद 250 से अधिक मरीज पहुंचे उनको मुफ्त दवाएं भी दी गई। डॉक्टर फुरकान ने सलाह दी इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा बरसात के आसार व ठंडा मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, नज़ला ज़ुकाम -दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। जांच कराने पहुंचे एक मरीज़ ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।


इस अवसर पर शिविर में मुख्य रूप से मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मुंतख्ब अहमद नूर बदायूं सदर अली फरशोरी मीडिया प्रभारी तौसीफ खान कोष अध्यक्ष अख़्तर हुसैन मन्नू, शाह ,आदि लोग मौजूद रहे।

bottom of page