top of page
  • Mohd Zubair Qadri

दवा की दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया मेडिकल स्वामी लापरवाह


यूपी बदायूं। शहर में दवा की दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया जा रहा मेडिकल स्वामी लापरवाह बने हुए है। दवा की दुकानों पर अगर सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया जाएगा तो मेडिकल संचालकों पर कोविड अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी सीपी सिंह ने बुधवार को शहर के लावेला चौक पर स्थित मेडिकल स्टोरों पर लग रही भीड़ को देखते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों को यह सख्त हिदायत दी गई। वहीं दवा खरीदने आए लोगों को सामाजिक दूरी का पाठ भी पढ़ाया।


सीओ सिटी बुधवार को शहर में कोरोना कर्फ्यू के हालात का जायजा लेने निकले तो लावेला चौक पर स्थित दवा की दुकानों पर भारी भीड़ दिखी। ग्राहक सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए दवा की खरीदारी कर रहे थे। सीओ सिटी ने वहीं पर रुककर लोगों को दूर-दूर खड़े होकर लाइन से दवा लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को भी हिदायत दी गई कि दुकान के आगे कोविड गाइड लाइन के तहत गोले बनवा दें, ताकि लोग उनमें खड़े रहें और सामाजिक दूरी का पालन हो। सीओ ने बताया कि दोबारा फिर इस इलाके का भ्रमण किया जायेगा, अगर नियमों का उल्लंघन होता दिखा तो कार्रवाई तय है।

bottom of page