top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से चिकित्सा सेवाएं ठप, सीएमओ कार्यालय का घेराव


यूपी बदायूं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात डाक्टर एवं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते दिन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया इसके बाद जिला मुख्यालय लौटने पर सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिससे चिकित्सा सेवाएं जिले भर में चौपट है।


मंगलवार सुबह 9:00 बजे सीएमओ कार्यालय के बाहर जिले भर में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टर कर्मचारी एकत्र हो गए। सीएमओ कार्यालय का घेराव करने के बाद परिसर में हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि बीते दिन 29 नवंबर को लखनऊ में सभी एनएचएम कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया था वहां मांगे पूरी नहीं हुई तो वापस लौटने पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी ने बताया की संविदा कर्मचारियों से लगातार नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम लिया जा रहा है। इसके बाद भी कर्मचारियों को समान वेतन नहीं दिया जा रहा है और तमाम कर्मचारी हित की मांगों को सरकार नहीं मान रही है। जिसकी वजह से धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा है। इधर धरना प्रदर्शन से जिले भर में कोरोना टीकाकरण प्रभावित हुआ है और वही ओपीडी की चिकित्सा सेवाएं दी प्रभावित हुई है। जिससे लोग परेशान हैं।

bottom of page