
बदायूं। शनिवार रात साढ़े आठ बजे शहर में मीराजी जी चौकी स्थित कोटेदार ओमशंकर के घर पास अचानक वर्षों पुराना पेड़ गिरने से अफरा तफरी मच गई जिससे इलाके के लोगों ने विजली विभाग में संपर्क किया तभी विजली विभाग ने विजली आपूर्ति को बंद किया। कोई नुकसान नहीं पंहुचा इलाके के लोगों का कहना है कि यह वर्षों पुराना पेड़ है बरसात होने से सड़क खुदने से जड़ गल गई है। जिससे यह पेड़ गिर गया है।