top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर कोतवाली क्षेत्र मीरा जी चौकी इलाके में हथियारबंद बदमाश ले गए भैस खोलकर


यूपी बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र मीरा जी चौकी और अकरम नगर गढ़ी थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चोर लगातार सक्रिय हैं जिससे लोगों में दहशत फ़ैली हुई है। बीती रात बदमाशों ने पानी की टंकी वाले रोड पर सोमवार को हथियार के दम पर बदमाश भैंस को खोलकर कर ले गये।


भुक्तभोगी शाहनवाज पुत्र अब्दुल कासिम व जनक पुत्र भाई सिंह दोनों निवासी मोहल्ला मीरा जी चौकी वार्ड नंबर 12 के निवासी है पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।


भैस मालिक सिंचाई विभाग में ठेकेदार हैं जिसका एक गोदाम अकरम नगर गढ़ी पानी की टंकी वाले रोड पर है जिसमे भैंस गोदाम में बंधी थी दिनांक 22-8- 2022 समय रात्रि 1:30 बजे हथियारबंद बदमाश तमंचा एवं तलवार लेकर गोदाम में घुस गए और भैंस निकालकर ले गए जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

bottom of page