top of page

कॉलेज प्रबंधकों के साथ बैठक, अभिभावकों से नहीं ली जाएगी बिल्डिग व ट्रांसपोर्ट फीस, डीएम


बदायूं। जिले में कॉलेज के प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में विद्यालय अभिभावकों से बिल्डिग व ट्रांसपोर्ट चार्ज नहीं लेंगे और न ही अभिभावकों पर तीन महीने की फीस को लेकर दवाब बनाया जाएगा। जो अभिभावक फीस देने में सक्षम हैं और स्वेच्छा से फीस देना चाहते हैं तो जमा कर लें लेकिन किसी भी अभिभावक पर दवाब न बनाएं। स्टेशनरी शॉप को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक में सामान बेचेंगे तो कार्रवाई होगी। इधर शहर में घंटाघर स्थित नकविया इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज ने बच्चों के लिए तीन माह की फीस माफ़ कर दी है जिससे अभिभावकों ने राहत महसूस की है। मदर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि छात्राओं से अप्रैल से जून महीने तक का शिक्षण व वाहन शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताया कि बालिकाओं के शैक्षणिक भविष्य को लेकर ऑनलाइन स्टडी और प्रवेश शुरु हो चुके हैं। जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों ने राहत महसूस की है।

bottom of page