- Mohd Zubair Qadri
ट्रैफिक से उत्पन्न जाम व अतिक्रमण को लेकर शहर के व्यापारियों के साथ कोतवाली में बैठक

यूपी बदायूं। सदर कोतवाली बदायूं में सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में व सदर कोतवाल के साथ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। आपको बताते चलें कि मीटिंग में व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा शहर के तमाम व्यापारी चर्चा में उपस्थित रहें और शहर में ट्रैफिक को लेकर के तथा ट्रैफिक से उत्पन्न जाम को लेकर व अतिक्रमण के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में व्यापारियों द्वारा पुलिस तथा प्रशासन को कई तरीके के सुझाव दिए गए जिससे कि जाम और ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। तथा इस बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धींगरा तथा व्यापार मंडल जिला महामंत्री जवाहर रस्तोगी
नगर अध्यक्ष अमर वैश्य, नगर महामंत्री मनीष जुनेजा, हरि कृष्ण, मनोज, नितिन, आदित्य अजय मथुरिया संजीव शर्मा आदि तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।