- Mohd Zubair Qadri
शहर के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 70 करोड़ 75 लाख मंजूर

यूपी बदायूं। शहर में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 70.75 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक में हंगामा भी हुआ। सभासदों ने विकास कार्यों के पक्षपात के आरोप-प्रत्यारोप लगाए। नगर पालिका की ओर से मनमानी पूर्वक किए जा रहे कार्यों में सुधार के लिए ज्ञापन भी दिया। नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में मुख्य अतिथि नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। प्रभारी ईओ अमित कुमार ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। फिर सभी के बीच रखा। इसी दौरान सभासदों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए। कहा कि पालिका कामकाज में पक्षपात कर रही है। पेश किया लेखा-जोखा इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से पालिका का मूल बजट वर्ष 2022-23 का प्रारंभिक अवशेष 19 करोड़ 44 लाख 48 हजार 422 रुपये रखा गया। कुल अनुमानित आय 70 करोड़ 75 लाख, दो हजार 422 रुपये दिखाई गई। अनुमानित व्यय 70 करोड़, 15 लाख, 19 हजार रुपये बताया गया। अवशेष 59, 83 हजार, 422 रुपये सर्व सम्मति से पास किए गए।
इनमें विकास कार्यों पर 70.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये प्रस्ताव भी पास बैठक के दौरान बेहतर पेयजल पूर्ति व सफाई व्यवस्था के लिए 30 पंप चालक, दो इलेक्ट्रीशियन, पांच कंप्यूटर आपरेटर, 40 वाहन चालक, 50 सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग से रखने को प्रस्ताव पास किया गया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, जेई कृष्णगोपाल, महादेव, पुष्पेंद्र सिंह, केशव गंगवार मौजूद रहे ये सभासद रहे मौजूद पारसनाथ, रामवती देवी, कुसुमलता देवी, मीना शर्मा, सुमन देवी, राजीव नारायन रायजादा, गुलशन, पूनम, अनवर खां, मीनू अरोरा, मुकेश साहू, कुंवरवती, इदरीश, जितेंद्र कुमार साहू, आशीष कुमार, अख्तरी, माधुरी गुप्ता, शकुंतला राठौर, उमाशंकर, कर्तव्य वैश्य, दीपक, समन सलीम, शोएब, हारून गौस, हबीब खां, तरन्नुम जहां, फिरोज खां, हंस प्रताप सिंह, छोटेलाल प्रजापति शामिल रहे।
सभासद ने उठाई जनहित की आवाज सभासद मुकेश साहू ने बोर्ड की बैठक में सौंपे मांगपत्र में कहा कि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स में संसोधन किया जाए। नगर पालिका की दुकानों का मनमाना किराया बढ़ाया जा रहा है, उसे रोका जाए। नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान समय से किए जाएं। पालिका की गा़ड़ियों को पर्याप्त डीजल दिया जाए, सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण बंद किया जाए। कर्मचारियों को वर्दी, नाला सफाई सहित 15 मांगों पर सभासद अड़ गए।
वार्ड सदस्य ने उठाई मांग
शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी मुकेश साहू ने पालिकाध्यक्ष को बैठक के दौरान एक पत्र सौंपा। इसमें कहा कि हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स और दुकानों के किराये पर मनमाने तरीके से जो वृद्धि की गई है, उनकी दरों में संशोधन किया जाए, साथ ही पालिका कर्मचारियों का भुगतान किया जाए। नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए कमेटी का गठन किया जाए। वार्डोँ की टूटी हुई पुलियों को तुरंत बनवाया जाए।