top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक जल्द पूर्ण करें लम्वित कार्य


बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पशुपालन, स्वास्थ्य, आबकारी आदि विभागों के कार्यां की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की।


डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 निरंकार सिंह के कार्यों से अंसतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आवारा गौवंशों को गौशालाओं में रखा जाए, जिससे किसानों की फसलों का नुकसान न होने पाए। सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, इसलिए गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, वहां जाकर देखें कि गौवंशों के लिए शेड, चारा, पानी, ठण्ड से बचाव आदि की क्या व्यवस्थाएं हैं।

डीएम ने पीओ डूडा देवेश कुमार को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर में लाभार्थियों से आवासों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, इस योजना के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों की किश्तें नहीं पहुंची हैं, उन्हें जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें।


डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय को निर्देश दिए कि छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हांकन आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, जिससे आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थी पांच लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार करा सके।

डीएम ने एआर कॉआपरेटिव को निर्देश दिए कि सोसायटीज़ पर यूरिया खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहे, जिससे किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार आसानी से मिल सके। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं भी ओवररेटिंग न होने पाए।


उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी को निर्देश दिए कि शराब की ओबररेटिंग न होने पाए। अवैध, कच्ची एवं नकली शराब पर रोक लगाएं, नियमित छापेमारी कर कार्यवाही करते रहें।

bottom of page