- Nationbuzz News Editor
शहर में भयंकर रूप धारण कर चुकी सड़क बनाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

बदायूं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में युवा सपा नेता समीर खान ने नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें शहर के वार्ड न0 23 में मडई चौक से लेकर नवाब दूल्हे की कोठी होते हुए जो टूटी हुई सड़क पड़ी है उसको सही करवाने अथवा नई बनवाने के लिए एक ज्ञापन दिया क्योंकि वह रोड दो सड़क को आपस में जोड़ती है और वहां पर लोगों का बहुत ज्यादा आवागमन होता है वर्तमान में शहर की सबसे खराब सड़कों में शुमार है।
इस मार्ग पर गड्ढ़े कुछ इस कदर हो चुके है कि सड़क का तो कहीं पता ही नहीं चलता। गड्ढ़ो में तब्दील हो चुके इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है इसके साथ ही इसी मार्ग से होकर ज़्यादा तर लोग आवागमन करते है। इसके बावजूद शहर की सड़कों में सबसे दयनीय स्थित में इस मार्ग के होने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं देता।