- Nationbuzz News Editor
कोरोना की रोकथाम के लिए ज़रूरी है फिजीकल डिस्टेंस, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता

बदायूं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लाॅकडाउन के बीच मनरेगा से श्रमिकों को रोजगार देने के साथ ही गांवों के विकास को गतिशील रखने में सरकार को बड़ी मदद मिल रही है। तेजी से मनरेगा श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को नगर विकास राज्यमंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने ब्लाक जगत के ग्राम जगुआसई में मनरेगा के अन्तर्गत बन रहे चकमार्ग का निरीक्षण किया। इस कार्य में 105 श्रमिक लगे हुए थे। दर्जाराज्य मेंत्री एवं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी श्रमिकों को मास्क एवं विस्किट मुहैया कराए तथा कोरोना से बचाव के उपाय बताए साथ ही फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए। नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि देश संकट के दौर से गुज़र रहा है। कोरोना वायरस ऐसा दुश्मन है, जिसकी पहचान अभी नहीं है। इसकी रोकथाम का उपाय यही है कि फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखें, घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं गमछा से मुंह को अवश्य ढकें। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रहे। सरकार हर पल आपके साथ है। डीएम ने कहा कि देश कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहा है। यह संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से अथवा छूने से तेजी से फैलता है। सभी लोग मास्क लगाए रहें एवं विशेष रूप से साफ-सफाई का ख्याल रखें। कोरोना के संदिग्धों की तत्काल सूचना दें, मेडीकल टीम उन तक पहुँचकर उनकी जांच करेगी। लक्षण पाए जाने पर उसकी जांच कराई जाएगी। सजग और जागरुक रहने की ज्यादा जरूरत है। आजीविका चलाने के लिए मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जा रहे हैं। लाॅकडाउन में दूसरे प्रांतों से अपने घर लौटे मजदूर अपने क्षेत्र में काम पाकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि अपने घर ही रोजी मिल रही है। सरकार ने लाॅकडाउन की इस अवधि में मनरेगा के तहत जल संरक्षण हेतु तालाबों की खुदाई, पौधरोपण के लिए मिट्टी से संबंधित काम के साथ ही ग्रामीण सड़कों को कराने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। ये सभी ऐसे कार्य हैं जो बरसात शुरू होने के बाद दिक्कतें आएंगी, इसलिए इन सभी कार्याें को बरसात से पहले ही पूर्ण कर लिया जाए। काम के दौरान फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का खास निर्देश दिया गया है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा काला चना: मंत्री देश कोरोना संक्रमण काल से गुज़र रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना अति आवश्यक है। सरकार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उचित दर विक्रेता की दुकानों से समस्त कार्ड धारकों को एक-एक किलो काला चना वितरित कर रही है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित है। शुक्रवार को नगर विकास राज्यमंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने ब्लाक जगत के ग्राम जगुआसई में कोटे की दुकान पर पहुँचकर खाद्यान का निरीक्षण किया एवं पात्र लाभार्थियों को एक-एक किलो चना वितरित किया। मंत्री ने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काला चना बहुत कारगर साबित है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार लाभार्थियों को चना वितरित कर रही है। डीएम ने कोटेदार को निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों को पूरा खाद्यान समयबद्ध उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि बाहर से आए श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए, जिससे उनको भी खाद्यान वितरित किया जा सके। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा इसी गांव में जनपद के बाहर से आए 14 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। डीएम ने इनको खाद्यान किट वितरित कराने के भी निर्देश दिए हैं।
गेहूँ क्रय केन्द्र पर मिली व्यवस्थाओं पर संतोष जताया नगर विकास राज्यमंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने ब्लाक जगत स्थित खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। मंत्री एवं दोनों अधिकारियों को यहां मौजूद सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि क्रय केन्द्र पर किसानों का ही गेहूँ क्रय किया जाए, साथ ही सामाजिक दूरी, छांव, पेयजल आदि का खास ख्याल रखा जाए।