top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नगर विकास मंत्री एके शर्मा रविवार 28 अगस्त को बदायूं में बिजली अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक


बदायूं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रविवार 28 अगस्त को शहर में पांच घंटे रहेंगे। वह बरेली से साढ़े तीन बजे पीडल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचेगे। इसके बाद साढ़े चार घंटे कलक्ट्रेट सभागार में गुजारेंगे। इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिये भी आधा घंटे का समय देंगे।


नगर विकास मंत्री के आने की खबर के बाद से पालिका एवं नगर पंचायत अफसर सर्तक हो गये हैं। शनिवार को दिन भर अफसर मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में लगे रहे। मंत्री के आने को लेकर वीआईपी कार्यक्रम जारी हो गया है। नगर विकास मंत्री चार से 4:30 बजे तक बिजली निगम के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में बैठक करेंगे। इसके बाद पांच बजे तक ऊर्जा एवं नगर विकास के विकास कार्यों से संबंधित लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरिति करेंगे। 5:30 छह बजे तक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक, इसके बाद 7: 30 बजे तक अधिकारियों संग बैठक और फिर बाद में बरेली निकल जायेंगे।

bottom of page