top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नगर विकास राज्यमंत्री ने नगर पालिका परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया


यूपी बदायूं। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नगर पालिका परिसर में फीता काटकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के लिये सीवर ट्रीटमेंट की सौगात से कम नहीं है। यह सपना था कि शहर का विकास हो और यह सपना अब पूरा हुआ। मंजूरी के बाद इसका शिलान्यास होने के साथ ही काम भी शुरू हो जायेगा। इसके लिये सरकार ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा से इसका निर्माण होगा। अभी नाला निर्माण के साथ अन्य कार्यों के लिये 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।


राज्यमंत्री शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे। कहा, शहर के लोगों के लिये यह सौगात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। कहा, इसके लिये काफी दिनों से प्रयासरत थे और कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की थी। सीएम ने मंत्री के ड्रीम प्रोजक्ट को गुरुवार की रात इसके लिये धनराशि जारी कर दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल भाजपा नेता, पदाधिकारी, अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।


इन कालोनियों को मिलेगा लाभ


प्रोफेसर कालोनी, लोची नगला, कल्याण नगर, चंदोखर गौंटिया, खेड़ा नवादा बजरंगगर, श्रीराम नगर कालोनी, नगला शर्की, आवास विकास, बाबा कालोनी, बालाजी नगर, मंडी समिति, नेकपुर, मीरा सराय सहित आसपास कालोनी में सीवर लाइन बिछायी जायेगी।

bottom of page