top of page
  • Mohd Zubair Qadri

ककराला नाले में मिला लापता युवक का शव, परिजन बोले-स्मैक तस्करों ने ली बेटे की जान


बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में 4 दिन से लापता युवक का शव रविवार को नाले में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले का जिम्मेदार इलाके में रहने वाला स्मैक तस्कर हैं। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।


थाना अलापुर के कस्बा ककराला के वार्ड संख्या सात में रहने वाला अजमल (27) पिछले 4 दिन से लापता था। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी में भी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रविवार दोपहर उसका शव नाले में उतराता मिला।


परिजनों ने लगाया तस्करों पर आरोप


युवक के परिवार वालों का कहना है कि इलाके में रहने वाले कुछ युवक स्मैक की तस्करी कर रहे हैं और बिक्री भी करते हैं। उन्हीं के संपर्क में आकर बेटा नशे का आदि हो गया था, जो उसकी मौत का कारण बना। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।


पुलिस ने युवक के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

bottom of page