top of page
  • Mohd Zubair Qadri

ककराला और उसहैत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मुबारकबाद देने पहुंचे पूर्व मंत्री आबिद रज़ा


बदायूं। आंवला लोकसभा मिशन 2024 तैयारियों में जुटे पूर्व मंत्री आबिद रज़ा मंगलवार के दिन ककराला के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष इंतखाब मुमताज़ सकलैनी को मुबारकबाद देने ककराला पहुचें पूर्व मंत्री आबिद रज़ा गुलदस्ता भेटकर दी शुभकामनाएं जहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया। साथ ही उसहैत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नबाव हसन को मुबारकबाद देने उसहैत पहुचें पूर्व मंत्री आबिद रज़ा गुलदस्ता भेटकर मुबारकबाद दी।


अभी से कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की तैयारी शुरु कर दी है।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा आंवला लोकसभा क्षेत्र के सपा के प्रभारी है पूर्व मंत्री ने आवाहन किया कि अभी से 2024 लोकसभा की तैयारियों में जुट जाये कार्यकर्ता। 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को 24 घंटे मेहनत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा हमें आपने बात जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में यूपी चेयरमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी मुलाक़ात का मकसद सभी को जोड़कर यूनियन बनाना है। इसके अलावा उन्होंने मौजूद लोगों को मुबारकबाद देकर कहा कि आप लोगों ने सही फैसला लिया है। हम एक दूसरे के सहयोग से बेहतर काम करेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम लोग लोकसभा का चुनाव जीत सकते हैं। सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों को मजबूत करें।


पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने निकाय चुनाव सफलता पाए अध्यक्षों से कहा सभी जीते हुए सदस्य मिलजुल कर इलाके के विकास के लिए बिना भेदभाव के साथ लोगों के हित मे कार्य करे ऐसी मेरी कामना है।


इस दौरान सोहेल सिद्दीकी, अली फरशोरी, फुरकान अली, सैयद बाबू अली, परवेज अली, शाहनवाज, फरजान नबाव, नाजिम अब्बासी, हन्नान मियां, मुस्लिम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, बली मोहम्मद, सम्मी फारूकी, राशिद गाजी, हर्षित यादव, अजहर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

bottom of page