top of page

लॉकडाउन के दौरान शहर में गरीबों मजदूरों के जेबों पर डाका डाल रहे दुकानदार


बदायूं। जिले में लॉकडाउन के दौरान शहर में रोज़ मर्रा खाने की चीज़े खुलेआम गरीबों मजदूरों के जेबों पर डाका डाल रहे है दाल लेने जायेगे आप तो 130 से लेकर 140 रुपए तक बेच रहे है। पापों का पैकेट 25 रुपए से 30 तक बेचा जा रहा है। चीनी 40 से लेकर 45 रुपए तक आटा 28 रुपए से 35 रुपए तक और सरसों का तेल 120 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है हर ब्रेड पर 5 रुपए से 10 रुपए तक की बढ़ौतरी कर दी है। दूधिया दूध सप्रेटे का 45 से लेकर 55 तक खूब धड़ल्ले से बेंच रहे हैं।


बदायूं। शहर में रोज़ मर्रा खाने की चीज़े खुलेआम गरीबों मजदूरों के जेबों पर डाका डाल रहे दुकान दार शहर के मोहल्ला हकीम गंज में गरीबों मजदूरों जमकर लूट रहे किराना दुकानदार चुपचाप घरों में से महँगा सामान खूब धड़ल्ले से खुलेआम बेच कोई से भी दाल लेने जायेगे आप तो 130 से लेकर 140 रुपए तक बेच रहे है। पापों का पैकेट 25 रुपए से 30 तक बेचा जा रहा है। चीनी 40 से लेकर 45 रुपए तक आटा 28 रुपए से 35 रुपए तक और सरसों का तेल 120 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है हर ब्रेड पर 5 रुपए से 10 रुपए तक की बढ़ौतरी कर दी है। दूधिया दूध सप्रेटे का 45 से लेकर 55 तक खूब धड़ल्ले से बेंच रहे हैं।

bottom of page