top of page

पवित्र माहें रमज़ान में तीसरे जुमे को भी सुनी दिखी मस्जिदें, घरों में ही पढ़ी नमाज, मुस्तैद रही पुलिस


बदायूं। जिले में शुक्रवार को लॉकडाउन के चलते पवित्र माहें रमज़ान में तीसरे जुमे को भी सुनी दिखी मस्जिदें, घरों में ही पढ़ी नमाज मुस्तैद रही पुलिस जुमा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। शहर में निगरानी और बढ़ाई गई तो मस्जिदों के आसपास पुलिस का पहरा रहा। लोगों ने जुमे की जगह नमाजे जौहर घरों में अदा की। कोरोना वायरस के खात्मे के साथ मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की गई। घरों में ही लोग तिलावते कलामे इलाही में मशरूफ रहे। पुलिस की चौकसी रही। रमजान के मुबारक माह में जहां हर वक्त लोग इबादत व तिलावत में मशगूल रहा करते थे हर वक्त दुकानों व सड़कें लोगों से गुलजार रहा करती थीं, लेकिन कोरोना वायरस ने हर तबके को परेशान कर दिया है जिससे लोग मायूस है। खेड़ा नवादा पुलिस चौकी पर बेरियर लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों को रोका गया तो लालपुल और मंडी समिति पुलिस चौकी पर भी बेरियर लगा दिया गया। सभी वाहनों को चेक करने के बाद उन्हें वहां से जाने की अनुमति दी गई। मस्जिद में नमाज न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन गलियों में भी मुस्तैद रहा। शहर से लेकर देहात तक सभी मस्जिदों पर पहरा बढ़ा दिया गया। शहर की जामा मस्जिद शम्सी के दरवाजे बंद दिखाई दिए। हालांकि शहर में घरों के अंदर ही नमाज पड़ी गई तो देहात से भी ऐसी कोई सूचना नहीं आई जहां सामूहिक नमाज अदा की गई हो।

bottom of page