- Nationbuzz News Editor
बदायूं में जालंधरी सराय के कोरोना पॉजिटिव मां-बेटे समेत पांच स्वस्थ्य, बरेली से 8 डिस्चार्ज

बदायूं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक और बड़ी राहत मिली है। जालंधरी सराय के युवक का पूरा कुनबा ठीक हो गया है। उसके संपर्क में आने से 19 अप्रैल को उसकी मां, भाई और दो रिश्तेदार कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस दिन सहसवान का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव निकला था। इस पर पांचों को बरेली भेज दिया गया था। अब पांचों लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गए हैं। गुरुवार देर रात उन्हें बरेली कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जालंधरी सराय का युवक 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव निकला था। इससे कुछ दिन पहले वह दिल्ली से लौटा था। दो दिन बाद उसकी हालत खराब हुई। जिससे परिवार वाले युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहां बीमारी के लक्षण देखते हुए युवक को कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा गया, 14 अप्रैल को वह पॉजिटिव निकला। जब उसकी हिस्ट्री खंगाली गई। तब तक उसके संपर्क में परिवार के कई लोग और रिश्तेदार आ चुके थे। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 25 लोगों की जांच कराई थी। जिसमें 19 अप्रैल को आई रिपोर्ट उसकी मां, भाई और दो रिश्तेदार कोरोना संक्रमित निकले। जबकि उसी दिन कोरोना संक्रमित निकला भवानीपुर खल्ली का एक व्यक्ति आंध्र प्रदेश के संक्रमित के संपर्क में आया था। इस पर पांचों को बरेली के कोविड-19 हॉस्पिटल भेज दिया गया था। तभी से पांचों लोगों का कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बताते हैं कि अभी तीन दिन पहले पांचों लोगों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसी समय दूसरा सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया था। गुरुवार को दूसरी रिपोर्ट में भी वे निगेटिव निकले। इससे पांचों को गुरुवार देर रात डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर, बुधवार रात आई रिपोर्ट में मथुरिया चौराहे के मां-बेटे समेत एक नेपाली दूसरी रिपोर्ट में भी निगेटिव निकला था। इन्हें गुरुवार दोपहर बरेली से डिस्चार्ज कर दिया गया। मां-बेटे को उनके घर में क्वांरटीन किया गया है। जबकि नेपाली व्यक्ति को प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे शेल्टर होम में क्वांरटीन किया गया है। बैंक अधिकारी समेत बचे हैं तीन कोरोना संक्रमित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोलह पहुंच गई थी। इनमें सबसे पहला संक्रमित छह अप्रैल को मुंबई के बडाला निवासी युवक मिला था। 10 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के चित्तूर का युवक निकला। 14 अप्रैल को जालंधरी सराय का युवक और एक युवक भवानीपुर खल्ली का पॉजिटिव निकला था। जबकि पंद्रह अप्रैल को मुंबई के बडाला का दूसरा युवक संक्रमित निकला। 18 अप्रैल को मथुरिया चौक के मां-बेटे और एक नेपाली पॉजिटिव निकला। तो वहीं 19 अप्रैल को जालंधरी सराय के युवक की मां, भाई और दो रिश्तेदार समेत एक भवानीपुर का युवक पॉजिटिव निकला था। ये सभी लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और बरेली से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं लेकिन 25 अप्रैल को कोरोना संक्रमित निकले बैंक अधिकारी, 27 अप्रैल को भवानीपुर खल्ली निवासी महिला और उसका पड़ोसी बालक का बरेली में इलाज चल रहा है। आज जिले के आठ मरीज ठीक होकर बरेली से लौटे हैं। इनमें तीन मरीजों की बुधवार शाम रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि पांच मरीजों की गुरुवार शाम रिपोर्ट आई है। इससे आठों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब बदायूं के तीन मरीज बचे हैं। जिनका बरेली में इलाज चल रहा है। डॉ यशपाल सिंह, सीएमओ