- Mohd Zubair Qadri
सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा, बदायूं के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी

यूपी बदायूं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत बदायूँ विधानसभा के घटपुरी स्टेशन से कुँवरगांव संपर्क मार्ग का बिसौली विधानसभा के बी.बी.के टी-1 मोहम्मदपुर मई संपर्क मार्ग का एवं परसिया से अहरपुरा वाया करखेरी पपगांव संपर्क मार्ग का बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य के कर कमलों द्वारा उक्त मार्गो का शिलान्यास किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जनपद के विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने दूंगी।
बदायूं के विकास के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगी और अधिक से अधिक विकास कराने एवं जनहित के कार्य कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगी।
इसके बाद बिसौली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता की समस्याओं को सुना।
इस मौक़े पर नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता बिसौली विधायक कुशाग्र सागर सांसद प्रतिनिधि तीर्थेन्द्र पटेल जिला महामंत्री पं शारदाकांत एड. स्वतंत्र प्रकाश विष्णु वार्ष्णेय दुर्गेश वार्ष्णेय उपेंद्र मौर्य अमित पाठक अंकित शाक्य मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।