top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण, अव्यवसथाओं को देखकर जताई नाराजगी


यूपी बदायूं। जिले में आम आदमी को कोरोना संकटकाल में इलाज के लिए किस तरह सरकारी सिस्टम से जूझना पड़ रहा है, इस बात का एहसास मंगलवार को सांसद डॉ. संघ मित्रा मौर्य ने किया। जिला अस्पताल में कोरोना जांच समेत अन्य व्यवस्थाओं में बरती जा रही लापरवाही की शिकायतें जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही थी। मंगलवार को सांसद बिना प्रोटोकॉल के मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान आरटीपीसीआर जांच में हो रही देरी पर सांसद ने नाराजगी जताई।


कोरोना संकट काल से हर आमोखास जूझ रहा है, लेकिन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। यहीं वजह है कि जिला अस्पताल प्रशासन की लगातार शिकायतें उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रही हैं। मंगलवार को सांसद डॉ. संघ मित्रा मौर्य जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपना काफिला जिला अस्पताल के बाहर ही छोड़ दिया था। सांसद ने कोविड-19 की जांच के बारे में जानकारी की तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पता चला कि आरटीपीसीआर की जांच में लगातार देरी की जा रही है। जिस पर सांसद ने मौजूद स्टाफ से नाराजगी जाहिर की। जानकारी होने पर डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए। सांसद ने कहा कि अव्यवस्थाओं का वीडियो मुख्यमंत्री को भेजकर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई कराई जाएगी। इसके बाद उन्होंने जिला महिला और राजकीय मेडिकल कॉलेज भी निरीक्षण किया।

bottom of page