- Mohd Zubair Qadri
सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मेडिकल कॉलेज की चौपट व्यवस्था पर नाराज लगाई फटकार

यूपी बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज एवं सीएचसी, पीएचसी की चौपट सेवाओं पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने नाराजगी जतायी। कई सेंटरों पर भ्रष्टाचार की शिकायतें पर उन्होंने अफसरों से कार्रवाई को कहा।
शनिवार को कोरोना वार्ड बंद होने की सूचना पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने यहां रजिस्टर पूरा नहीं दिखा, जिस पर कर्मचारियों की फटकार लगायी। बोलीं, कमियां रहीं तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा। यहां के बाद सांसद ने सीएचसी उझानी, सीएचसी सहसवान में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में मरीजों का हालचाल जाना। सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य, सनवीर पाल, पुरुषोत्तम टाटा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी, सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, अंकित शाक्य, निशांत सक्सेना, जगदीश सिंह, मनीष पाल मौजूद थे।