top of page

भंदरा कांड पुलिस को चाहिए पहले निष्पक्ष जांच के बाद ही कोई कदम उठाए, मुमताज़ मियां सकलैनी


बदायूं। हज़रत मुमताज़ मियां सकलैनी सरपरस्त हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ इण्डिया ने कहा, कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है पूरे देश में हाहाकार मची हुई है आर्थिक स्थिति से गरीब मजदूर एवं मध्यम वर्ग की कमर टूटी गयी है मजबूर लोग आत्महत्या कर रहे हैं गरीब मजदूर अपनी बीवी बच्चों को लेकर हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे हैं हुकूमत सहायता की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस और डॉक्टर रात-दिन सेवा में डटे हुए हैं इसी के चलते कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनसे बहुत तकलीफ होती है जैसे हाल ही में भंदरा गांव बदायूं में हुआ पुलिस को चाहिए पहले निष्पक्ष जांच के बाद ही कोई कदम उठाए जाये!मौजूदा सरकार को चाहिए के मरने वाले के परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाये।

bottom of page