- Mohd Zubair Qadri
बरेली: दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादा नशीन के भाई मुमताज मियां का निधन

यूपी बदायूं। दरगाह शाह शराफ़त मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के छोटे भाई मुमताज़ मियां का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। मुमताज़ मियां की उम्र 70 साल थी। दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैन ने बताया कि मुमताज मियां को शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कस्बा ककराला (ज़िला बदायूं) कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
मुमताज मियां के निधन की सूचना के बाद मुरीदो में शोक की लहर दौड़ गई है। फ़िलहाल अभी उनका जनाजा बरेली में ही है।